VIDEO : सूर्यकुमार यादव के साथ हुआ धोखा, अंपायर की गलती से धुआंधार पारी का हुआ दुखद अंत
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर अपनी पारी की शुरुआत की। लेकिन 57 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद जिस तरह उनकी पारी का अंत हुआ उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इस चौथे मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव जब 57 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्होंने सैम कर्रन की गेंद को स्वीप करके पीछे की तरफ शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले से निकलने के बाद काफी देर हवा में रही और इंग्लैंड के फील्डर डेविड मलान ने हैरान करते हुए कैच पकड़ लिया। हालांकि टीवी रिप्ले में साफ-साफ दिख रहा था कि गेंद जमीन को छु रही थी।
टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह साफ-साफ नॉटआउट नजर आ रहा था, लेकिन सॉफ्ट सिग्नल होने के चलते अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया। सूर्यकुमार जिस तरह से आउट हुए उसके बाद फैंस अंपायर पर सवाल उठाने लगे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा अंपायर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं, अंपायर के इस फैसले से कप्तान विराट कोहली भी काफी निराश और हैरान दिखाई दिए। वहीं, इस मैच की बात की जाए तो भारत ने इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा है।