इंंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कोहली को नहीं इस दिग्गज को बनाया गया कप्तान: BREAKING

Updated: Wed, Nov 09 2016 00:25 IST

9 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट पंडित इस टेस्ट सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माईकल वाँन ने इस टेस्ट सीरीज के पूर्व अपनी मनपसंद टीम का ऐलान किया है। माईकल वाँन ने अपनी फेवरेट टीम में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर बेस्ट इलेवन टीम की घोषणा की है।

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

माईकल वाँन की टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी एलिस्टर कुक (कप्तान) को दी है तो वहीं चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोहली को मध्यमक्र की जिम्मेदारी  दी है। तेज गेंदबाजी में भारत के तरफ से मोहम्मद शमी को जगह दी है तो वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।

युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

इंग्लैंड के तरफ से माईकल वाँन ने माईकल वाँन ने बेन स्टोक्स, जोनी बैर्स्त्रो (विकेटकीपर) और  जेम्स एंडरसन को टीम में जगह दी है। 

पीके- सुरेश रैना ने अपने कोच के साथ किया गाली गलौच, हुई तनातनी

पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बदले खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी

एलिस्टर कुक (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जोनी बैर्स्त्रो (विकेटकीपर), आर.आश्विन, रविन्द्र जडेजा, जेम्स एंडरसन, मों.शमी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें