VIDEO: रोहित शर्मा ने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद, ओली रॉबिन्सन को दिन में दिखाए सपने

Updated: Thu, Aug 05 2021 17:47 IST
Rohit Sharma And Sachin Tendulkar

India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। हालांकि, लंच से ठीक पहले रोहित ने अपना विकेट गंवा दिया। विकेट गंवाने से पहले रोहित फुल-फॉर्म में नजर आ रहे थे और मैदान पर एक के बाद एक कई जबरदस्त शॉट लगा रहे थे।

ओली रॉबिन्सन की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक करारा शॉट खेला जिसे देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है। रोहित शर्मा का स्ट्रेट ड्राइव एक पल के लिए ठीक उसी तरह का लगा जैसे सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ जेम्स एंडरसन की गेंद पर खेला था।

रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर दोनों ही अलग-अगल शैली के बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा को कई मौकों पर यह कहते हुए सुना गया है कि उन्होंने क्रिकेट खेलना सचिन तेंदुलकर को देखकर ही शुरू किया था। ऐसे में हो ना हो रोहित शर्मा के इस शॉट को देखकर सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी।

वहीं अगर मैच की बात करें तो नॉटिंघम की हरी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज के दम पर मेजबान टीम की पहली पारी 183 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें