VIDEO: विराट कोहली से हुई थी 'गलती से मिस्टेक', टॉस के दौरान बह गए थे भावनाओं में

Updated: Wed, Mar 17 2021 11:14 IST
Image Source: Twitter

India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया लेकिन टॉस के दौरान उनसे एक मिस्टेक हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

दरअसल हुआ यूं कि टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने मुरली कार्तिक से बातचीत के दौरान कहा, 'यह अच्छा है कि कम से कम हम सीरीज में 2-1 से आगे हैं।' विराट कोहली ने ऐसा तब कहा जब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। इस दौरान कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने भी एक बार किंग कोहली को याद नहीं दिलाया कि उनसे गलती हो गई है।

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की थी। हालांकि उनकी वापसी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकी।

रोहित शर्मा ने महज 15 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 46 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 156 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। जवाब में इंग्लैंड ने जोश बटलर के 83 रनों की पारी के बदौलत इस मैच को 18.2 ओवर में ही जीत लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें