IND vs NZ: क्या राजकोट में बारिश बनेगी विलेन? यहां जानिए कैसा रहेगा दूसरे वनडे में मौसम
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानि बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वडोदरा में पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और अब उसकी कोशिश सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने की होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले मैच में संतुलित प्रदर्शन किया और चार विकेट से जीत दर्ज की।
हालांकि, दूसरे वनडे से पहले फैंस को बारिश का डर भी सता रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं कि राजकोट का मौसम कैसा रहेगा। दूसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा, जहां मौसम पूरी तरह से मैच के अनुकूल रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि रात में ये 9 डिग्री तक गिर सकता है। हल्की हवा और करीब 60 प्रतिशत नमी खिलाड़ियों के लिए सामान्य हालात बनाए रखेगी।
ऐसे में फैंस को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है, जहां भारत सीरीज़ सील करना चाहेगा और न्यूज़ीलैंड बराबरी की पूरी कोशिश करेगा। अगर दोनों टीमों के बीच हुए पहले वनडे की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी। शुरुआत में ये फैसला थोड़ा जोखिम भरा लग रहा था क्योंकि न्यूज़ीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने शानदार बल्लेबाज़ी की। दोनों ने अर्धशतक जमाए और पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े।
भारतीय गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने मैच का रुख बदल दिया। राणा ने अपने दूसरे स्पेल में लगातार विकेट निकालते हुए पहले कॉनवे और फिर निकोल्स को पवेलियन भेजा। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और कुछ ही ओवरों में टीम ने अहम विकेट गंवा दिए। ऐसे मुश्किल समय में डैरिल मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने धैर्य और समझदारी के साथ 84 रन की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड 50 ओवरों में 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। भारतीय गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो-दो विकेट लिए और टीम को 320-330 के बड़े स्कोर से बचाया, जो इस पिच पर काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता था।
Also Read: LIVE Cricket Score
300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी संभली हुई रही। रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। कोहली ने 91 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने भी 56 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में 49 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि अंत में केएल राहुल ने बिना घबराए नाबाद 29 रन बनाकर भारत को 49वें ओवर में जीत दिला दी।