IND vs NZ: आगबबूला हुए रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर पर निकाला गुस्सा, देखें वीडियो
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने काफी प्रभावित किया। हालांकि, मैच में एक वक्त ऐसा भी आया था जब ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शार्दुल ठाकुर से खुश नहीं थे। इसके पीछे की वजह यह थी कि उनके ओवर की अंतिम दो गेंदों पर कॉनवे ने बड़े ही आसानी से चौके मारे थे। शार्दुल ने लगातार दो बार शॉर्ट बॉल करने की कोशिश की थी लेकिन कॉनवे इसके लिए तैयार थे और बैक-टू-बैक बाउंड्री जड़ दी।
शार्दुल ठाकुर को लगे 2 चौकों ने रोहित शर्मा को हैरान परेशान कर दिया था। रोहित शर्मा शार्दुल के पास गए और लगभग 10 सीधे सेकंड तक उनपर अपना प्रकोप प्रकट किया। रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से परेशान थे और उन्होंने उन 2 खराब गेंदों के लिए शार्दुल पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
शार्दुल ठाकुर चौका खाने के बाद अपने रनअप पर वापस जा रहे होतें हैं इस दौरान रोहित शर्मा दौड़कर आते हैं और गुस्से से भरकर गेंदबाज की क्लास लगा देते हैं। शार्दुल ठाकुर को चुपचाप रोहित शर्मा की बातों को सुनते हुए देखा जा सकता है। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में 90 रन से जीत दर्जकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज रहे। टीम इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के दमपर 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इस सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।