शुभमन गिल ने विकेट से 7 फीट आगे खड़े होकर की बल्लेबाजी, जैमीसन की निकली हवा
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में सभी की निगाहें शुभमन गिल और काइल जैमीसन के बीच होने वाले मजेदार बैटल पर लगी हुई हैं।
लंबे चौड़े काइल जैमीसन वही गेंदबाज हैं जिन्होंने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में गिल का विकेट लिया था। मुंबई टेस्ट के पहले ही ओवर में शुभमन गिल ने जैमीसन की काट निकाल ली। जैमीसन गिल के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे। शुभमन गिल ने जैमीसन के पहले और मैच के दूसरे ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए।
शुभमन गिल को इस दौरान अनोखे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। गिल जैमीसन की गेंदों की धार खत्म करने के लिए विकेट से लगभग 7 फीट आगे आकर बल्लेबाजी कर रहे थे। शुभमन गिल ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि वह काइल जैमीसन द्वारा फेंकी जा रही गेंद की स्विंग को काउंटर कर सकें।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि बारिश के कारण टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल 12:00 बजे शुरू हुआ है। इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे हैं। वहीं इशांत, रहाणे और जडेजा इस मैच से बाहर हैं। न्यूजीलैंड की अगुआई टॉम लैथम कर रहे हैं। केन विलियमसन चोटिल हैं। उनकी जगह डेरिल मिशेल को मौका मिला है।