'थैंक्यू ट्रेंट बोल्ट तुमने मेरा कैच छोड़ दिया, आज मेरी पत्नी का बर्थडे है'

Updated: Thu, Nov 18 2021 00:00 IST
Suryakumar Yadav (image source: google)

India vs New Zealand T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से करारी शिक्सत दे दी। इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे।

सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से उनकी पारी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी पारी का श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को दिया।

सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'थैंक्यू ट्रेंट बोल्ट तुमने मेरा कैच छोड़ दिया, वैसे आज मेरी पत्नी का बर्थडे भी है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मालूम हो कि ट्रेंट बोल्ट यादव ने शुरुआती ओवरों में सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा था जिसके चलते ही सूर्यकुमार यादव लंबा खेल सके और टीम इंडिया को जीत दिला सके। भारतीय टीम इस टी-20 सीरीज में बिना विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के उतरी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें