OMG: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाया है सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ द्रविड ही कर पाए हैं ऐसा

Updated: Tue, Sep 06 2016 01:09 IST

6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने ही वाली है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर से कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए इच्छुक हैं। सभी क्रिकेट प्रेमी को यकिन है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से कुछ ना कुछ कमाल जरुर दिखाएगें। इस गेंदबाज के खिलाफ मैदान पर उतरने से कांपते हैं विराट कोहली

वैसे आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नीजि स्कोर बनानें का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज महान ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम हैं। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

ब्रेंडन मैक्कुलम ने 302 रन की पारी वेलिंगटन टेस्ट मैच में साल 2014 में जमाए थे जो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। PHOTOS: काफी हॉट है अशोक डिंडा की हॉट वाइफ श्रेयसी रुद्र, देखिए तस्वीरें

सबसे हैरानी वाली बात ये है कि भारत और न्यूजीलैंड  टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्चा नीजि स्कोर बनानें में टॉप 3 बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तरफ से ही हैं। जरूर पढ़ें: अशोक डिंडा और श्रेयसी रुद्र की लवस्टोरी, शादी के लिए राजी नहीं थी मां

ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद दूसरे नंबर पर सर्वोच्च स्कोर ग्राहम दोव्लिंग के नाम हैं जिन्होंने साल 1967- 68 में क्रिस्टचर्च में 239 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बर्ट सटक्लिफ ने 230 रन नॉट आउट भारत के दौरे पर  साल 1955 में दिल्ली टेस्ट में जड़ा था. धोनी नहीं सौरव गांगुली थे सबसे बेहतरीन कप्तान, इस भारतीय दिग्गज ने दिया ऐसा बयान

इन तीन टॉप बल्लेबाज के बाद भारत के तरफ से न्यूजीलैंड और भारत के टेस्ट सीरीज के इतिहास में विनोद मांकड ने साल 1956 में मद्रास में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान 231 रन की पारी खेली थी। 

भारत के बल्लेबाज बनाम न्यूजीलैंड (टेस्ट क्रिकेट)

पॉली उमरीगर 223 रन  (1955)

विनोद मांकड 223 रन (1955)

राहुल द्रविड़ 222 रन ( 2003)

सचिन तेंदुलकर 217 रन ( 1999)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें