Champions Trophy 2025: फ्री फ्री फ्री... जान लो कहां पर बिल्कुल मुफ्त में देख पाओगे India vs Pakistan का हाई वोल्टेज मैच

Updated: Sat, Feb 22 2025 16:35 IST
IND vs PAK Free Live Streaming Details

India vs Pakistan Free Live Streaming Details: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा। तो आइए इस महामुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आप जैसे क्रिकेट फैंस ये हाई-वोल्टेज मैच कहां पर बिल्कुल मुफ्त में इन्जॉय कर सकते हैं।

PAK vs IND: Where to Watch?

साल 2024, 24 जून! जी हां, यही वो दिन था जब क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की आखिरी बार टक्कर हुई थी। हालांकि अब क्रिकेट फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है और वो एक और, भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले के गवाह बनने वाले हैं। खास बात यै भी है कि सभी भारतीय क्रिकेट फैंस ये मैच बिल्कुल ही मुफ्त में देख पाएंगे।

जी हां, ऐसा ही होगा। इसके लिए बस आपको जियो हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा जहां ये हाई-वोल्टेज मैच बिल्कुल फ्री में फैंस के लिए प्रसारित किया जा रहा है। फैंस के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि वो इस मुकाबले को सिर्फ अंग्रेजी या हिंदी भाषा में ही नहीं, बल्कि कई और दूसरी भाषा में इन्जॉय कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप टीवी चैनल पर क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ Star Sports Network का रुख करना है और पॉपकॉर्न खाते हुए ये मैच देखना है।

ऐसी हो सकती हैं IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Pakistan Probable Playing XI: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), आगा सलमान, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

India Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें