IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट को लेकर आई बुरी खबर, इस कारण तय समय में शुरु नहीं होगा मुकाबला

Updated: Tue, Dec 26 2023 12:52 IST
Image Source: Google

India vs South Africa 1st Test Toss: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में होने वाले पहले टेस्ट में तय समय पर टॉस नहीं हो सकेगा। आउटफील्ड पर कई जगह गीले पैच हैं, जिस कारण टॉस होने में देरी होगी, बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी अपडेट दी। 

भारतीय समय के अनुसार टॉस दोपहर 1 बजे होना था और उसके आधे घंटे बाद मैच शुरू होना निर्धारित था। अब डेढ़ बजे अंपायर दोबारा मैदान का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को भी सेंचुरियन में काफी बारिश हुई थी, जिसके कारण भारतीय टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा था। 

सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले मौसम शुरूआती दो दिन में खेल बिगाड़ सकता है। 

Also Read: Live Score

एक्यूवेदर के अनुसार मंगलवार को ज्यादातर समय बादल छाये रह सकते हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की 92 प्रतिशत संभावना है। वहीं 27 दिसंबर को दिन की शुरुआत में बरसात होने की 90 प्रतिशत संभावना है। सोमवार को भी बारिश हुई, जिसके कारण टीम की प्रैक्टिस को रद्द करना पड़ा। शनिवार को पांचवे औऱ आखिरी खेल के दौरान भी बारिश हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें