IND vs SA 2nd ODI: क्या रायपुर में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दूसरे वनडे के दौरान मौसम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और फैंस इस क्लैश को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रांची में हुए रोमांचक पहले मैच के बाद अब दोनों टीमों की नज़रें इस अहम मुकाबले पर टिक गई हैं। भारत जहां सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश करेगा। वहीं, साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगा।
फैंस को इस मैच में एक बार फिर इंडियन क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ खेलते नजर आएंगे लेकिन इस मैच से पहले फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि कहीं, इस मैच में बारिश तो खलल नहीं डालेगी तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं। दरअसल, फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि रायपुर में मौसम एकदम साफ रहने वाला है।
बुधवार को बारिश की कोई आशंका नहीं है, इसलिए मैच का पूरा होना लगभग तय माना जा सकता है। दिन का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है यानी खिलाड़ियों के लिए एकदम परफेक्ट कंडीशन होंगी। दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस ठीक 1:00 बजे किया जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा।
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, रुबिन हरमन, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रयान रिकेल्टन और प्रेनेलन सुब्रायन।