सेंचुरियन में ये 3 रिकॉर्ड हैं टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, जानें पूरे आंकड़े 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
India vs South Africa 2nd Test match at centurian  ()

12 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि केपटाउन जैसी ही पिच का सामना उसे सेंचुरियन में शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में करना है। ऐसे में अगर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार से बचना है, तो उसे सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट को हर हाल में पास करना होगा। आइए जानते हैं सेंचुरियन में कैसा रहा है भारत औऱ साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड। 

सेंचुरियन में सिर्फ 2 हार

सेंचुरियन के जिस मैदान पर भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। यहां मेजबान टीम ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 17 में उसे जीत मिली है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। सिर्फ 2 मैचों में ही उसे हार मिली है। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। 2010 में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गे टेस्ट मैचम साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 620 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में ग्रीम स्मिथ और एलेवेरो पीटरसन ने अर्धशतक वहीं हाशिम आमला, और ए बी डीविलियर्स ने शतक और ऑलराउंडर जैक कालिस ने नाबाद दोहरा शतक बनाया था।  जड़ दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 136 रन पर आउट हो गई थी। हालांकि दूसरी पारी में भारत ने 459 रन बनाए थे लेकिन फिर वह एक पारी और 25 रन से मैच हार गया था। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

251 रन ही हुए हैं चेज

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में सर्वाधिक चेजिंग स्कोर महज 251 रन है और इस मैदान पर 120 रनों का लक्ष्य भी बचाया जा चुका है। ऐसे में कोहली एंड कंपनी को खास प्लानिंग के साथ उतरना होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें