'मेरा बैटिंग में नबर-4 स्पॉट खतरे में है', DK ने बढ़ाई SKY की चिंता

Updated: Wed, Oct 05 2022 13:42 IST
Cricket Image for India Vs South Africa Suryakumar Yadav On Dinesh Karthik ( Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रेड-हॉट फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सूर्या ने 59.50 की औसत के साथ, 119 रन बनाए। 3 मैचों की सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 195.08 का रहा। सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में 6 गेंदों पर 8 रन बना सके। इसके पीछे की एक वजह यह है कि इस मैच में उन्होंने नंबर 4 पर बैटिंग नहीं की थी।

सूर्यकुमार यादव अमूमन नंबर-4 पर ही बैटिंग करते हुए नजर आते हैं। तीसरे टी-20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नंबर 4 पर बैटिंग के लिए प्रमोट हुए थे। दिनेश कार्तिक ने गजब की बैटिंग करते हुए 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए। जिसके बाद सूर्यकुमार ने मजाक में कहा कि दिनेश कार्तिक ने उनके नंबर 4 की पोजिशन को खतरे में डाल दिया है। 

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'डीके को कुछ गेम टाइम की जरूरत थी, और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की मेरा नंबर 4 मुश्किल में है। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय है', खिलखिलाकर हंस पड़े रोहित शर्मा

मालूम हो कि सूर्युकमार यादव इस साल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मौजूदा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग में सूर्युकमार यादव नंबर 2 पर हैं। मोहम्मद रिजवान टी-20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। सूर्युकमार यादव स्ट्राइक रेट के लिहाज से मोहम्मद रिजवान से काफी आगे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें