बुरी खबर : 13 तारीख से नहीं होगी भारत-श्रीलंका सीरीज, कोरोना के चलते अब इस दिन शुरू होगी सीरीज़

Updated: Fri, Jul 09 2021 20:23 IST
Image Source: Google

भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। श्रीलंका में बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों के चलते भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज अब कुछ दिन देरी से हो सकती है।

क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई खेमे में कोविड मामलों के कारण भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 17 या 18 जुलाई को शुरू होने की संभावना है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेजबान बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी अपने साथियों के साथ कुछ और दिन क्वारंटीन करें।

श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और एक टीम विश्लेषक को हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटने पर COVID-19 पॉज़ीटिव पाया गया था जिसके बाद इस दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। श्रीलंका क्रिकेट शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और प्रसारकों को मैचों के संशोधित कार्यक्रम के बारे में बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें