टीम इंडिया ने किया ऐसा कारनमा जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ

Updated: Sat, Jul 23 2016 12:44 IST
टीम इंडिया ने किया ऐसा कारनमा जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ ()

23 जुलाई, एंटीगा(CRICKETNMORE)। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के विशाल स्कोर खड़ा किया।  भारत की पहली पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले एक ही बार हुआ है। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ऐसा वाकया साल 2008 में हुआ था। कोलंबों में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भी यही वाकया हुआ था। ये भी पढ़ें: इस मामले में सचिन से बड़े बल्लेबाज बने रविचंद्रन अश्विन

एंटीगा टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के बीच हुई पार्टनरशिप इस प्रकार रही

दूसरे विकेट के लिए धवन और पुजारा की जोड़ी ने 60 रन जोड़े।

तीसरे विकेट के लिए धवन औऱ कप्तान कोहली ने ने मिलकर 105 रन बनाए। 

चौथे विकेटे के लिए कोहली औऱ रहाणे ने 57 रन जोड़े।

पांचवें विकेट के लिए कोहली और अश्विन ने 167 रन बनाए। 

छठे विकेट के लिए अश्विन और साहा ने 71 रन जोड़े।

सतावें विकेट के लिए अश्विन और अमित मिश्रा ने 51 रन की पार्टनरशिप की।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें