वेस्टइंडीज ने भारत को चौथे दिन के पहले सत्र में चटाई धूल

Updated: Fri, Aug 12 2016 22:27 IST

12 ऩई दिल्ली, सेंट लुसिया (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम लंच तक 3 विकेट खोकर 194 रन बना लिए। सचिन, सौरव और द्रविड़ को वनडे टीम से बाहर करने के पीछे धोनी का हाथ था: खुलासा

क्रैग्ग ब्रथवेट और डैरेन ब्रावो ने चौथे दिन पारी की शुरुआत की। डैरेन ब्रावो को सबसे पहले इशांत शर्मा ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथे दिन पहली सफलता दिलाई। इसके बाद क्रैग्ग ब्रथवेट 64 रन बनाकर स्पिनर अश्विन का शिकार बने। धोनी ने बताया कब लेगें वो क्रिकेट से रिटायरमेंट

 जिस वक्त क्रैग्ग ब्रथवेट आउट हुए उस समय वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 135 रन था। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत से 159 रन पीछे है।  

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

लंच के खेल तक ईशांत शर्मा ने 1 विकेट और 1 विकेट अश्विन ने चटकाए।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें