Advertisement

सचिन, सौरव और द्रविड़ को वनडे टीम से बाहर करने के पीछे धोनी का हाथ था: खुलासा

12 ऩई दिल्ली, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी की जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म के ट्रेलर की बात हो रही है। एक तरफ जहां इस फिल्म में धोनी की संघर्ष भरी

Advertisement
सचिन, सौरव और द्रविड़ को वनडे टीम से बाहर करने के पीछे धोनी का हाथ था: खुलासा
सचिन, सौरव और द्रविड़ को वनडे टीम से बाहर करने के पीछे धोनी का हाथ था: खुलासा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2016 • 09:59 PM

12 ऩई दिल्ली, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी की जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म के ट्रेलर की बात हो रही है। एक तरफ जहां इस फिल्म में धोनी की संघर्ष भरी लाइफ के बारे में भी दिखाया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर ट्रेलर में धोनी के भारतीय क्रिकेट टीम में बने वर्चस्व को भी दिखाया गया है। ब्रेकिंग: धोनी ने बताया कब लेगें वो क्रिकेट से रिटायरमेंट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2016 • 09:59 PM

फिल्म के ट्रेलर के एक सीन में धोनी को चयनकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए बात करते हुए दिखाया जा रहा है जिसमें धोनी इस बात को लेकर अडिग हैं कि वनडे टीम में तीन खिलाड़ियों की जगह नहीं बनती है। इसके बात चयनकर्ता ये कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं जिस धोनी को इन खिलाड़ियों ने आगे बढ़ाया उन्हीं खिलाड़ियों को धोनी टीम में नहीं रखना चाह रहे हैं। इसके बाद इसी सीन में एक और चयनकर्ता ये भी कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि धोनी अपनी बात पर कायम रहेगा यह धोनी यही रूकने वाला नहीं है। इसके बात धोनी ने ये भी इसी सीन में कहा है कि वो देश के सेवक हैं और हम सभी यहां राष्ट्रीय सेवा करने के लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Trending

धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में ट्रेलर का सबसे सनसनीखेज सीन यही है। इस ट्रेलर के आउट होने के बाद हर एक क्रिकेट फैन्स इस बात को लेकर बात करने लगे हैं कि जिस 3 खिलाड़ियों की बात धोनी कर रहे हैं वो और कई नहीं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी हैं। क्योंकि जिस समय धोनी को टीम में जगह मिली थी तो उस समय सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे तो वहीं राहुल द्रविड़  के मार्गदर्शन में धोनी का परफॉर्मेंस शानदार बनकर उभरा था। धोनी की फिल्म में युवराज सिंह का दिखेगा जलवा

इसके अलावा इस बात की अटकले इसलिए लग रही है क्योंकि साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में गांगुली के साथ राहुल द्रविड़ को भी जानबूझकर बाहर करने की संभावना व्यक्त की गई थी। गौरतलब है कि धोनी के कप्तान बननें के बाद से ही गांगुली का क्रिकेट करियर ढंलान पर चला गया था और साल 2008 के अंत में गांगुली ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।  धोनी की कप्तानी में काफी मैचों में द्रविड़ को वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला था।

यही कारण था कि साल 2011 में अचानक से इंग्लैंड दौरे से आने के बाद द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।  और तीसरे खिलाड़ी जिसके बारे में फिल्म में आशंका जताई जा रही है वह और कोई नहीं महान सचिन तेंदुलकर ही हैं। ब्रेकिंग न्यूज: युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना का फिर से दिखेगा जलवा

आपको याद हो कि साल 2012 के सीबी सीरीज में सचिन समेत सहवाग और गंभीर को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी। उस समय भी धोनी ही टीम के कप्तान थे औऱ उस दौर में भारतीय टीम में रोटेशन प्रणाली की रणनीति अपना रखी थी।

ये सब होने के अलावा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग के बारे में भी यह कहा जाता था कि धोनी के चलते ही सहवाग कई बार टीम से ड्राप हुए हैं। यहां तक की संभावना के सागर में ये भी सवाल उठे थे कि सहवाग का भारतीय क्रिकेट टीम का रेगुलर कप्तान बननें का सपना धोनी के कारण ही टूटा था।

हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इस बात का फैसला हो सकेगा कि फिल्म में तीन खिलाड़ी की बात हो रही है वो कौन से क्रिकेटर हैं या फिर फिल्म में इसपर कोई ज्यादा फोकस नहीं किया जाएगा। अब फिल्म देखने के बाद ही इस बात सही निर्णय हो सकेगा। बता दें कि इस फिल्म में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपुत निभा रहे हैं।

नोट: आपको बता दें कि यह अनुमान ट्रेलर को देखकर लगाया गया है.. - ट्रेलर यहां देखें-

Advertisement

TAGS
Advertisement