दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम को मिला जसप्रीत बुमराह का साथ, अभ्यास सत्र में हुए शामिल !

Updated: Tue, Dec 17 2019 15:05 IST
twitter

17 दिसंबर। विशाखापट्नम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। यानि दूसरे वनडे मैच में भारत की स्थिती करो या मरो वाली होगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच के लिए विशाखापट्नम पहुंच गई है। जहां पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने डॉ। वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया।

भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी उपस्थित रहे। बीसीसीआई ने बुमराह की एक फोटो पोस्ट की थी। 

कमर की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के तहत बुमराह भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने आए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह भारतीय बल्लेबाजों के समक्ष गेंदबाजी कर अपनी फिटनेस को टेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम अगले माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। उम्मीद है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें