पाकिस्तान को बाहर करने के लिए इंडिया जानकर हार रहा था? ट्रोलर्स पर भड़के शोएब अख्तर

Updated: Wed, Sep 13 2023 11:12 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम ने बीते मंगलवार (12 सितंबर) को होम टीम श्रीलंका को 41 रनों से हराकर जीत हासिल की। लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था मानों श्रीलंका यह मैच आसानी से जीत जाएगी। दरअसल, श्रीलंका ने भारतीय टीम को 213 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट किया था जिसके कारण सभी हैरान थे। 

इंडियन टीम के ऑल आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने आरोप लगाते हुए यह तक कहना शुरू कर दिया कि भारतीय टीम जानबूझकर खराब खेली क्योंकि उनकी हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। यही वजह है अब ऐसे ट्रोलर्स पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का गुस्सा फूटा है।

शोएब अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके ट्रोलर्स को जवाब दिया। वह बोले, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये लोग क्या कर रहे हैं? मीम आ रहे हैं मैसेज आ रहे हैं कि पाकिस्तान को बाहर करने के लिए इंडिया जानकर हार रहा है। इंडिया ने गेम फिक्स कर लिया है। आप लोगों का दिमाग ठीक है। श्रीलंका के गेंदबाजों ने अपनी जान लगाकर गेंदबाजी की।'

वह आगे बोले, 'वेल्लालागे ने और असंलका ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। आपने देखा वो 20 साल का बच्चा, उसने रन भी बनाए। और अचानक मुल्क कह रहा है, इंडिया से पूरी दुनिया से मुझे फोन आ रहे हैं कि इंडिया जानकर हारना चाह रहा है पाकिस्तान को बाहर करने के लिए। वो क्यों हारेंगे? मुझे ये बताओ, वो यहां से सीधा फाइनल में जाना चाहते हैं, तो वो क्यों हारेंगे? बेवजह मीम बनाने शुरू कर देते  हैं।'

Also Read: Live Score

शोएब अख्तर ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि भारत या कोई भी दूसरी टीम किसी भी दौर में या किसी भी दूसरी टीम को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए अपने-आप हारना नहीं चाहेगी। बात करें अगर इस भारत-श्रीलंका मुकाबले की तो डुनिथ वेल्लालाजे इस मैच में श्रीलंका टीम के हीरो रहे। पहले उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके, वहीं इसके बाद उन्होंने रन चेज के दौरान अपनी टीम के लिए नाबाद 42 रनों की पारी खेली। हालांकि इन सब के बावजूद उनकी टीम यह मैच 41 रनों से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें