चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मिलेगी खास पिच, दुबई में नहीं खेलना पड़ेगा स्लो विकेट्स पर - रिपोर्ट

Updated: Mon, Feb 17 2025 16:43 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है, खासकर उस पिच को लेकर जहां भारत अपने मैच खेलेगा। पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू हो रही इस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, इसलिए दुबई को हाइब्रिड वेन्यू बनाया गया है। आमतौर पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) की पिचें स्पिनर्स को मदद करती हैं और धीमी रहती हैं, लेकिन  PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को अपने चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच घिसी-पिटी पिचों पर नहीं खेलने पड़ेंगे। खासतौर पर दो 22-यार्ड की पिचों को भारत के लिए बचाकर रखा गया है, जो बेहतर कंडीशन में हैं।

भारत अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच दुबई में खेलेगा— 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ। पिछले साल की महिला टी20 वर्ल्ड कप, पुरुषों की U-19 एशिया कप और ILT20 लीग के बाद से DICS में काफी क्रिकेट खेला जा चुका है। ILT20 के 15 मैच यहीं हुए थे, जिसमें दो नॉकआउट मुकाबले भी शामिल थे। लेकिन, लीग मैचों के दौरान दो पिचों को पूरी तरह से बचाकर रखा गया ताकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ताजा रखा जा सके।

DICS में कुल 10 मैच पिचें हैं, लेकिन खासतौर पर दो पिचों को नई और ताजा बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि क्या इनमें से कोई प्लेऑफ के लिए इस्तेमाल हुई या नहीं। इसका मकसद यही है कि पिच जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण धीमी और उबाऊ न बन जाए, बल्कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करे।

दुबई की पिचें आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद देती हैं, लेकिन इस बार तेज गति से गेंदबाजी करने वाले स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें