ICC U-19 World Cup: भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, धुल के धुरंधरों के दम पर रिकॉर्ड पांचवीं बार जीता खिताब
भारत ने शनिवार को एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। यश धुल से पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारत की जीत के हीरो रहे राज बावा, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ फिर बल्लेबाजी में 54 गेंदों में अहम 35 रन बनाए।
राज-रवि ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पारी के दूसरे ओवर में जैकब बेथेल (2) को खो दिया। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और 91 रन के कुल स्कोर तक सात बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन जेम्स रेव ने एक छोर को संभाले रखा और जेम्स सेल्स के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।
जेम्स रेव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 95 रनों की पारी खेली, वहीं जेम्स सेल्स 65 में से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके चलते इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए। इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने 31 रन देकर 5 विकेट. और रवि कुमार 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कौशल तांबे ने भी एक विकेट चटकाया।
सिंधु-रशीद और बावा ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में अंगक्रिश रघुवंशी (0) पहले ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन निशांत सिंधु, शेख रशीद और राज बावा की पारियों के दम पर भारत ने वापसी की औऱ शानदार जीत हासिल की। सिंधु ने 54 गेदों में नाबाद 50 रन, वहीं रशीद ने 84 गेदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बावा ने 54 गेंदों में 35 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर जीत हासिल की।
इंग्लैंड के लिए जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल और जोशुआ बॉयडेन ने दो-दो विकेट हासिल किए।