भारत ने पहला वुमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, शेफाली वर्मा की टीम ने इंग्लैंड को रौंदा

Updated: Sun, Jan 29 2023 20:21 IST
Image Source: Google

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए आईसीसी वुमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के ( Women's U-19 T20 World Cup Winner) फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें कि इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में इससे पहले कोई मैच नहीं हारी थी। तिताश साधु को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।   

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और कप्तान शेफाली वर्मा (15) औऱ श्वेता सहरावत (5) 20 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगड़ी तृषा ने मिलकर  तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े औऱ भारत को जीत की दहलीज पार कराई। तिवारी ने 37 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। वहीं त्रिशा ने 29 गेंद में 24 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके जड़ी। जिसकी बदौलत भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। 

इंग्लैंड के लिए हैरना बेकर, कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने 1-1 विकेट लिए। 

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहले ही ओवर में झटका। जिसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। रयान मैकडोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। टीम की सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच की। 

 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा, तिताश साधू और अर्चना देवी ने 2-2, वहीं मनंत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें