टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने गेंद औऱ बल्ले से मचाया धमाल

Updated: Sat, Dec 16 2023 12:37 IST
Image Source: Google

Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह महिला टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। 479 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 27.3 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई। 

दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति ने गेंदबाजी में पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में क्रमश: 67 और 20 रन बनाए। 

भारतीय टीम ने तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की थी। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 44 रन की पारी खेली।

महिला टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 27 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान हीदर नाइट ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए, वहीं  शार्लेट डीन ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया।  

भारत के लिए दूसरी पारी में दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट, पूजा वस्त्राकर ने 3 विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और रेणुका ठाकुर सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्स (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (67) ने शानदा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े।

Also Read: Live Score

इसके जवाब मे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 35.3 ओवर में कुल 126 रन पर सिमट गई औऱ भारत ने 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें