IN-W vs AU-W 1st ODI Prediction: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
India Women vs Australia Women 1st ODI Match Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मैच साल 2024 में दिसंबर के महीने में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ने पर्थ के मैदान पर 298 रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए टीम इंडिया पर 83 रनों की जीत हासिल की थी।
IN-W vs AU-W 1st ODI: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 14 सितंबर 2025
समय - 01:30 PM IST
वेन्यू - महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur Pitch Report
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कोई भी ODI मैच नहीं खेला गया है।
IN-W vs AU-W ODI Head To Head Record
कुल - 56
भारत - 10
ऑस्ट्रेलिया - 46
IN-W vs AU-W 1st ODI : Where to Watch?
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाले सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar app पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।
IN-W vs AU-W 1st ODI: Player to Watch Out For
भारत की टीम से स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं। वहीं बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया की तो एलिसा हीली, एलिस पेरी, एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, और अलागा किंग अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकती हैं।
India Women vs Australia Women 1st ODI Probable Playing XI
India Women 1st ODI Probable Playing XI: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा/रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, एन चरणी।
Australia Women 1st ODI Probable Playing XI: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।
India Women vs Australia Women Today's Match Prediction
ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के लिए फेवरेट रहेगी।
IN-W vs AU-W 1st ODI Match Prediction, IN-W vs AU-W Pitch Report, Today's Match IN-W vs AU-W, IN-W vs AU-W Prediction, IN-W vs AU-W Predicted XIs, Cricket Tips, IN-W vs AU-W Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between India Women vs Australia Women
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।