महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

Updated: Sun, Jul 02 2017 15:12 IST

डर्बी (इंग्लैंड) 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने शुरूआती दो मैचो में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों हार मिली है।

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। उसे पहली जीत 2009 में ब्रैडमैन ओवल मैदान पर दस विकेट से हासिल हुई थी। उसे दूसरी जीत पिछले वर्ल्ड कप में कटक में हासिल हुई, जहां भारत छह विकेट से विजयी रहा था।

कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक सात एकदिवसीय मुकाबले हुए हैं और सातों में भारत ने बाजी मारी है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

टीमें : 

भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजरत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट।

पाकिस्तान : सना मीर (कप्तान), अस्माविया इकबाल, आयेशा जफर, डियाना बेग, गुलाम फातिमा, इराम जावेद, जावेरिया खान, कायनात इम्तियाज, मारिना इकबाल, नाहिदा खान, नैन आबिदी, नाशरा संधू, सादिया यूसुफ, सिद्रा नवाज, वहीदा अख्तर।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें