ICC T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी लेकिन आईसीसी ने भारतीय फैन्स को दी निराश करने वाली खबर

Updated: Tue, Jan 29 2019 11:50 IST
Twitter

29 जनवरी। आईसीसी टी-20 महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन अगले साल आस्ट्रेलिया में होगा। आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी आस्ट्रेलिया में ही होगा। इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर, 2020 से होगी, जो 15 नवम्बर तक जारी रहेगा। 

इसके लिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में शामिल दो अन्य टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है। 

आपको बता दें कि आईसीसी ने ऐसा ग्रुप बनाया है जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले ग्रुप राउंड के दौरान नहीं होंगे।

ग्रुप-1 में पाकिस्तान की टीम हैं जिसमें आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड जैसी टीम है। यानि भारतीय क्रिकेट फैन्स को दुआ करनी होगी कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम अपने - अपने ग्रुप से पहुंचे जिससे सेमीफाइनल में भारत - पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जा सके।

ग्रुप 

ग्रुप-ए: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, वेस्टइंडीज

 ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें