IND vs SA: Hardik Pandya 2 अनोखे रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर,भारत को काई क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा

Updated: Sat, Dec 13 2025 07:22 IST
Image Source: Google

India vs South Africa 3rd T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Haridk Pandya) के पास रविवार (14 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अनोखे रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।

टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट औऱ 100 छक्के

हार्दिक ने अभी तक 122 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 110 पारियों में 99 विकेट लिए हैं और इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। अगर वह इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने के साथ-साथ 100 या उससे ज्यादा छ्क्के जड़े हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक यह कारनामा सिर्फ सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और मलेशिया के वीरनदीप सिंह कर पाए हैं। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के का आंकड़ा हार्दिक ने मौजूदा सीरीज में ही हासिल किया है।

2000 रन औऱ 100 विकेट

हार्दिक ने टी-20 इंटरनेशनल में 99 पारियों में 28.10 की औसत से 1939 रन बनाए हैं। अगर वह 1 विकेट लेने और 61 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 2000 या उससे ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल यह मुकाम शाकिब अल हसन, वीरनदीप सिंह, सिकंदर रजा और मोहम्मद नबी ने ही हासिल किया है।

बता दें कि कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था और 1 विकेट भी चटकाया था। फिर मुल्लांपुर मे हुए मैच मे बल्लेबाजी में 20 रन बनाए, लेकिन विकेट का खाता खाली रहा।

गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें