टीम इंडिया की बैटर प्रतिका रावल को ये गलती पड़ी भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Updated: Fri, Jul 18 2025 15:02 IST
Image Source: Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतीका रावल (Pratika Rawal) पर बुधवार (16 जुलाई) को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान आईसीसी (ICC) आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

रावल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो "किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (इंटरनेशनल मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है।

इसके चलते रावल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, यह 24 महीने में उनका पहला अपराध है। 

रावल पर थोड़े समय के अंदर घटित दो अलग-अलग घटनाओं के बाद अनुचित शारीरिक संपर्क का आरोप लगाया गया। भारत की पारी के 18वें ओवर के दौरान एक रन लेते समय उन्होंने गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ शारीरिक संपर्क किया, जिसे टाला भी जा सकता था। इसके बाद जब अगले ओवर में वह आउट हुईं तो पवेलियन लौटते समय उन्होंने गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन को कंधा मारा। 

वहीं इंग्लैंड की टीम खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। इंग्लैंड निर्धारित समय में एक ओवर कम डाल पाई थी, जिसके चलते यह जुर्माना लगा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने अपराध स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की सारा बार्टलेट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है। जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें