Rishabh Pant को लेकर आई बुरी खबर, पैर में फ्रैक्चर के बाद इतने हफ्तों के आराम की सलाह
India vs England 4th Test: भारतीय टेस्ट टीम को बड़ा झटका लगा है, मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Injury) को पैर की उंगली में हुए फ्रैक्चर के बाद 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है।
भारतीय पारी के 68वें ओवर के दौरान 37 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कप रहे पंत तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने गए औऱ चूक गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे जूते पर जाकर लगी। इसके बाद पंत दर्द से कराहते हुए दिखे औऱ फिजियो द्वारा ऑनफील्ड इलाज के बाद उन्हें गोल्फ कार्ट में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी कम होने के कारण, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मेडिकल टीम से यह जांच करने को कहा है कि क्या जरूरत पड़ने पर पंत दर्द की दवाई लेने के बाद बल्लेबाजी कर सकते हैं।
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “ स्कैन के बाद उनके पैर में फ्रैक्चर का पता चला है और वह छह हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम कोशिश कर रही है कि अगर जरूरत पड़े तो वह दर्द की गोली लेकर दोबारा बल्लेबाजी करने आ सके। उन्हें अभी भी चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ रही है, ऐसे में उनके बल्लेबाजी करने की उम्मीद बहुत कम है।”
इस बीच सिलेक्शन कमेटी ने ईशान किशन को पांचवें टेस्ट के लिए स्टैंड-बाय पर रहने को कहा है क्योंकि पंत पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा।
भारतीय टीम पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। नितीश कुमार रेड्डी पहले ही घुटने की चोट के कारण सीरीस से बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज आकाशदीप ग्रोइन और अर्शदीप सिंह अंगूठे की चोट के कारण चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
पंत के रिटायर्ड हर्ट आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाडी करने आ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत को बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी।