टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल के साथ ये स्टार बल्लेबाज भी हो सकता है Asia Cup 2023 से बाहर

Updated: Sun, Jun 25 2023 13:40 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। अप्रैल में अय्यर के पीठ की सर्जरी हुई थी और फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं। अय्यर का एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट होना मुश्किल लग रहा है। 

पीठ की चोट के चलते अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज और आईपीएल 2023 से बाहर हुए थे। 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, " अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपनी पीठ दर्द के लिए एक इंजेक्शन लिया था। उनकी पीठ अभी भी उन्हें परेशान कर रही है।” 

दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के दौरान से अय्यर पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से झूझ रहे थे। इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई। लेकिन पहला टेस्ट नहीं खेल पाए और फिर चौथे टेस्ट में इस चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे।

केएल राहुल भी हो सकते हैं बाहर

Also Read: Live Scorecard

रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल का भी एशिया कप तक फिट नहीं हो पाएंगे। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए राहुल की जांघ में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इस चोट के कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हुए। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी वह भारतीय टीम म् शामिल नहीं हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें