'मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या कह रहे हैं', शुभमन गिल ने भी तोड़ दी अपनी चुप्पी

Updated: Thu, Aug 11 2022 10:56 IST
Image Source: Google

भारत का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है और अब टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने के लिए तैयारी कर रही है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में जो एक नाम उभर कर सामने आया वो था शुभमन गिल। गिल ने इस पूरी सीरीज में शानदार बैटिंग की और उनकी बैटिंग के चलते ही भारत वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर सका। 

इस दौरे पर गिल ने अच्छी बैटिंग की लेकिन पिछले कुछ समय से फैंस उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल दागते दिखे हैं। हालांकि, अब जब गिल से इस बारे में सवाल किया गया, तो इस नौजवान ने जवाब दिया कि उन्हें पता है कि सवाल उठेंगे लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या बात कर रहे हैं।

शुभमन गिल ने हाल ही में टेलीग्राफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि सवाल हमेशा उठाए जाएंगे, लेकिन मुझे वास्तव में इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कह रहे हैं जब तक कि मैं अपनी टीम की सफलता में योगदान देने में सक्षम हूं और जब तक मैं वही कर रहा हूं जो मेरा टीम प्रबंधन और मेरा कप्तान उम्मीद करता है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”

आगे बोलते हुए शुभमन ने कहा, "मुझे लगता है कि ये मेरी मदद भी करता है। लेकिन मेरे लिए ये भी महत्वपूर्ण होगा कि मैं इन प्रदर्शनों को जारी रखूं और लगातार अच्छा खेलता रहूं। साथ ही अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाता रहूं।” ज़ाहिर है कि शुभमन गिल उसी अंदाज़ में खेलेंगे जैसा उनकी टीम की जरूरत होगी और उनके कप्तान उनसे कहेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपना ये फॉर्म आगे भी जारी रख पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें