WATCH: ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा,अफवाह ना फैले’- रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है फ्यूचर प्लान!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Retirement) ने अपने करियर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं’।
फाइनल में जीत के बाद मीडिया से बातचीत के अंत में रोहित ने कहा, “ एक औऱ बात, मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं, मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं ताकि और अफवाह ना फैलाई जाए।
इसके पहले रोहित ने फ्यूचर प्लान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है, जो हो रहा हो वो चलता जाएगा’।
उन्होंने संकेत दिया कि उनमें अभी भी काफी भूख है, जिसका अर्थ है कि उनका जोश और जुनून अभी भी मजबूत है।
बता दें कि रोहित ने फाइनल में 83 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
रोहित ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 180 रन बनाए और टूर्नामेंट के दौरान 11000 रन का आंकड़ा भी हासिल किए। उनके 273 वनडे मैच में 11168 रन हो गए हैं, जिसमें 32 शतक हैं, तीन दोहरे शतकों समेत।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान संन्यास को लेकर खबरें आ रही थी। कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि वह (रोहित) खेल से दूर हो जाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पिछले साल जून में बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद किया था। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को खिताब दिलाने के तुरंत बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली के भी यह रिटायरमेंट ले लेंगे। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पांच मैचों में एक शतक सहित 218 रन बनाए हैं। रोहित की तरह, टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के साथ उस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।