पाकिस्तान को रौंदकर टीम इंडिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे दंग

Updated: Mon, Jun 05 2017 12:34 IST

5 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में मिली शानदार जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

कैरेबियाई टीम ने साल 2002, 2004 औऱ 2006 चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की थी।

जबकि भारतीय टीम 2009 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर अब तक लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की थी और आज पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सातवीं जीत हासिल की। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में पहले दो ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को मात दी थी। इसके बाद 2013 में लीग राउंड में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया और फिर सेमीफाइनल में श्रीलंका हराया। फिर फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना।

अगर गुरूवार (8 जून) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में भारत जीत हासिल करता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इस बार वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है।    PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें