एक्शन से भरपूर रहेगा साल 2022, ये होगा टीम इंडिया का पूरे साल का शेड्यूल

Updated: Sun, Jan 02 2022 18:27 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां विराट कोहली की अगुवाई में टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम अफ्रीकी टीम के ही खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। पिछला साल भारतीय टीम के लिए शानदार रहा था ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि 2022 भी कुछ वैसा ही रहेगा।

साल 2022 का आगाज़ हो चुका है तो अब आप ये जानना चाहेंगे कि इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहने वाला है। तो चलिए आपको मौजूदा साल में टीम इंडिया का शेड्यूल बताते हैं, ताकि आप कोई भी सीरीज मिस ना कर सकें।  

वेस्टइंडीज टूर ऑफ इंडिया

वेस्टइंडीज फरवरी में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा।

श्रीलंका का भारत दौरा

वेस्टइंडीज सीरीज के ठीक बाद, श्रीलंका फरवरी-मार्च में दो टेस्ट और तीन टी 20 खेलने के लिए भारत आएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14 वां सीजन मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है और मई के आखिरी तक चलेगा जिसमे इस बार 10 टीमें भाग लेंगी।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

जून में, दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा।

भारत का इंग्लैंड दौरा

भारतीय टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के लिए जुलाई में इंग्लैंड की दौरा करेगी जहां तीन टी20 और तीन वनडे मैच होंगे और पांचवां टेस्ट जिसे 2021 में स्थगित कर दिया गया था वो भी खेला जाएगा।

एशिया कप

सितंबर 2022 में एशिया कप भी खेला जाएगा जो टी20 के रूप में होगा। 

ऑस्ट्रेलिया टूर ऑफ इंडिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी जिसमें चार टेस्ट और तीन टी20 मैच होंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा।

भारत का बांग्लादेश दौरा

मेगा इवेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा करेगी।

श्रीलंका का भारत दौरा

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

दिसंबर में श्रीलंका 5 वनडे मैच खेलने के लिए 2022 में दूसरी बार भारत का दौरा करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें