'Indian Cricketer बनने के लिए क्या करना होगा?', विराट कोहली ने नन्हे फैन के सवाल का दिया जवाब
इंडियन क्रिकेटर (Indian Cricketer) बनने के लिए क्या करना होगा? भारत में जितने भी युवा आज क्रिकेट खेल रहे हैं उनके मन में ये सवाल जरूर होगा। आपको बता दें कि देश के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद इसका जवाब दिया है। विराट ने अपने एक नन्हे फैन को टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए क्या करना जरूरी है, इसका राज़ बता दिया है।
मौजूदा समय में विराट कोहली घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी घरेलू टीम दिल्ली के साथ समय बिता रहे हैं। वो 12 साल बाद रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेलकर इस टूर्नामेंट में वापसी करने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने कमरतोड़ प्रैक्टिस भी की है। इसी बीच विराट ने अपने दोस्त शावेज और उनके बेटे कबीर से मुलाकात की जिसके बाद वो अपने नन्हे फैन को इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए कुछ बड़ी-बड़ी टिप्स देते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर कबीर और विराट का प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटे से कबीर विराट से बड़ा सवाल करते हुए पूछते हैं कि उन्हें इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा? विराट कबीर के सवाल को ध्यान से सुनते हैं जिसके बाद वो उन्हें खूब सारी मेहनत और प्रैक्टिस करने की सलाह देते हैं।
विराट बोलते हैं, 'बहुत मेहनत, मेहनत करनी पड़ेगी। और आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग करने के लिए पापा को बोलने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए। आपको ये खुद से करना होगा। सुबह उठना है 'मुझे प्रैक्टिस करना है, मुझे ट्रेनिंग करने जाना है।'
विराट ने आगे कहा, 'अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करे तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो। यही एक तरीका है। अगर कोई खिलाड़ी 50 रन बनाता है तो आप 100 बनाओ। और अगर कोई 100 बनाता है तो आप डबल सेंचुरी बनाओ। जो बेंचमार्क है, उसे हमेशा डबल करते रहो। ठीक है। अगर कभी कोई आपको प्रैक्टिस करने के लिए बोलने की जरूरत पड़े, तो यह सही नहीं है। आपको हमेशा यही कहना चाहिए कि मुझे प्रैक्टिस करनी है। और जब हम कहें कि आपको एक दिन आराम करना चाहिए, तभी आराम करना। ठीक है? मेहनत करते रहो और अपने गेम को हमेशा एंजॉय करते रहो।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको एक बार फिर बता दें कि कबीर विराट कोहली के पुराने दोस्त शावेज खान के बेटे हैं जो कि विराट के साथ ग्रुप क्रिकेट साथ खेला करते थे। हजारों लाखों युवाओं की तरह कबीर भी विराट कोहली के बड़े दीवाने हैं जिस वजह से उनके पिता शावेज खान अपने बेटे की अपने दोस्त से मुलाकात करवाने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे।