कौन बन सकता है टीम इंडिया का फ्यूचर कोच? चेतेश्वर पुजारा ने लिया अश्विन का नाम

Updated: Mon, Aug 18 2025 11:15 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनका कौन सा साथी आगे चलकर टीम इंडिया का कोच बन सकता है तो उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का नाम ले दिया। 38 वर्षीय अश्विन अपनी चतुराई और खेल के रणनीतिक पहलुओं की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं और इसी के चलते शायद पुजारा ने फ्यूचर इंडियन कोच के लिए अश्विन को चुना।

अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के दौरान, ब्रिस्बेन के गाबा में ड्रॉ के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। तब से अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा एक्टिव हैं और भारतीय क्रिकेट के बारे में अक्सर चर्चा करते रहते हैं लेकिन फिलहाल पुजारा ने उनको फ्यूचर कोच के लिए चुनकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक नई चर्चा शुरू कर दी। कुछ लोग पुजारा की इस बात से सहमत दिखे और कुछ लोग पुजारा की इस बात से सहमत नहीं दिखे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ एक प्रश्नोत्तर सेशन के दौरान, पुजारा से पूछा गया कि उनके अनुसार भविष्य में भारतीय टीम का उनका कौन सा साथी टीम इंडिया का कोच बन सकता है। उन्होंने तुरंत रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया।

अश्विन ने आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करते हुए खेला था। दुर्भाग्य से, ये अश्विन और सीएसके दोनों के लिए एक निराशाजनक सीज़न रहा। अश्विन ने नौ मैचों में केवल सात विकेट लिए और 283 रन दिए, जबकि सीएसके का ये सीज़न उनके सबसे खराब सीज़न में से एक रहा, जहां वो 14 मैचों में से केवल चार जीत के साथ अंतिम स्थान पर रहे और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट ने इसे और भी बदतर बना दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

आगामी आईपीएल सीजन से पहले अश्विन का सीएसके से पत्ता कटना तय माना जा रहा है और हो सकता है कि अगर अश्विन ऑक्शन में आएं तो कोई और टीम भी उन पर दांव ना लगाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें