'जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो, तब भी कैसे खड़े होना है ये अनुष्का शर्मा ने सीखाया'

Updated: Sat, Dec 11 2021 17:01 IST
Virat Kohli and Anushka Sharma (Image Source: Google)

विराट और अनुष्का की शादी को आज यानी 11 दिसंबर को 4 साल पूरे हो गए हैं। सालगिरह के मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। विराट कोहली ने अपने द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में अनुष्का शर्मा को हर मोड़ पर उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है।

विराट कोहली ने लिखा, 'मेरे मूर्खतापूर्ण चुटकुलों और मेरे आलस्य को संभालने के 4 साल। आपके 4 साल मुझे स्वीकार करने के लिए कि कौन हूं और मुझे प्यार करने के लिए चाहे मैं कितना भी परेशान ना करता हूं। भगवान के सबसे बड़े आशीर्वाद के 4 साल हम पर बरसे हैं। सबसे ईमानदार, प्यार करने वाली, बहादुर महिला से शादी करने के 4 साल।'

विराट कोहली ने आगे लिखा, 'जिसने मुझे सही चीज के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित किया, तब भी जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो सकती है।' बता दें कि विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी। विराट कोहली पहली मुलाकात के दौरान ही एक गलती कर बैठे थे।

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान इसका जिक्र भी किया था। विराट ने कहा था, 'अनुष्का काफी लंबी हैं और उस वक्त वो हील्स पहने हुए थीं। मैं 6 फीट का नहीं हूं..तो जैसे ही वो आईं तो उनकी लंबाई देखकर मैंने एकदम से कह दिया कि तुम्हें इससे ज्यादा हील्स नहीं मिलीं?' विराट ने कहा जैसे ही मैंने यह जोक क्रैक किया वैसे अनुष्का ने बिन हंसे रिएक्ट करते हुए कहा 'एक्सक्यूज मी' 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

विराट ने कहा उन्हें तुरंत ही अपनी गलती का पता चल गया। और उन्होंने आगे माहौल खराब ना हो इसलिए उन्होंने बात संभालते हुए फ़ौरन कहा कि वे मजाक में यह कह रहे थे। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने इटली में शादी की थी। इस शादी से उनका एक बच्चा भी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें