पूरी ज़िंदगी में सिर्फ एक इंसान से मिलना चाहते थे विराट कोहली, लेकिन ख्वाब सिर्फ ख्वाब ही रह गया

Updated: Tue, Sep 05 2023 10:54 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बेशक नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं। दरअसल, नेपाल के खिलाफ मैच से पहले विराट ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इंफ्लुएंसर मिथिका द्विवेदी (द साउंड ब्लेज़) के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान मिथिका ने विराट से एक ऐसा सवाल पूछा जो शायद आज से पहले उनसे किसी ने नहीं पूछा होगा।

मिथिका ने विराट से पूछा कि वो कौन सा इंसान है जिससे आप अभी तक नहीं मिले हैं और आप मिलने की इच्छा रखते हैं? इस सवाल के जवाब में विराट ने थोड़ा सोचा और कहा, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं किशोर कुमार से मिलूं, लेकिन वो इस समय इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए अब ये नहीं हो सकता। उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई ऐसा इंसान है जिससे मैं मिलने के लिए उतावला हो सकूं।'

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि विराट कोहली किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और यही कारण है कि उन्होंने किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले में ही अपना रेस्टोरेंट खोला है। इसके अलावा विराट से पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किस से प्रेरित होते हैं तो विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम ले दिया। विराट ने कहा कि अनुष्का को देखकर वो काफी प्रेरणा हासिल करते हैं। 

Also Read: Live Score

इस इंटरव्यू से हटकर बात करें तो विराट कोहली इस समय एशिया कप में व्यस्त हैं और वो चाहेंगे कि वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय हासिल कर लें। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में विराट सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि नेपाल के खिलाफ मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई। ऐसे में अब विराट सुपर-4 में ही बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें