भारत ने गलती से पाकिस्तान पर दागी मिसाइल, पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का खौला खून

Updated: Mon, Mar 14 2022 14:04 IST
Pakistan PM former cricketer Imran Khan

Indian missile incident: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कप्तानों में शुमार इमरान खान बेबाकी से अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। इमरान खान जबसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं तबसे आए दिन कोई ना कोई पड़ोसी मुल्क से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इस बीच इमरान खान ने भारत द्वारा पाकिस्तान में गलती से फायर की गई मिसाइल को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बयान दिया है। इमरान खान ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि हम भारत को जवाब दे सकते थे लेकिन हमने संयम बरता।

इमरान खान ने कहा, 'इंडिया ने हमारे मुल्क पर मिसाइल दागी। हम भी जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने धैर्य और संयम से काम लिया। हम टकराव नहीं बल्कि अपने मुल्क को मजबूत करना चाहते हैं। हमें अपनी हिफाजत करना आता है। हमारी इकोनॉमी भी मजबूत हो रही है।'

भारत की तरफ से गलती से फायर हो गई थी मिसाइल: यह वाक्या 9 मार्च को घटा था जब इंडियन आर्मी की एक बिना हथियारों वाला प्रोजेक्टाइल मिसाइल गलती से फायर हो गई थी। पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में यह मिसाइल गिरी थी। चूंकि ये अनआर्म्ड मिसाइल थी इस कारण इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। भारत ने इस पूरे मामले पर अपनी गलती भी मान ली है।

शानदार रहा है इमरान खान का इंटरनेशनल करियर: इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 विश्वकप जीता था। इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मुकाबले खेले हैं। इमरान खान ने टेस्ट और वनडे दोनों में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं उन्होंने टेस्ट में 362 और वनडे में 182 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने The Kashmir Files देखकर बोला कुछ ऐसा कि लोग पड़ गए पीछे

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें