'चोट तो बहाना है, शेट्टी की बेटी को घुमाना है', बेरहम फैंस ने केएल राहुल पर नहीं खाया तरस

Updated: Tue, Jun 21 2022 15:21 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम इंग्लैंड की चुनौती से निपटने के लिए यूके पहुंच चुकी है लेकिन इस महत्वपूर्ण दौरे पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नहीं होंगे क्योंकि चोट के चलते उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले केएल राहुल ग्रोइन इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे और अब बीसीसीआई उन्हें इलाज के लिए जर्मनी भेजा है।

 राहुल अपने इलाज के लिए जर्मनी पहुंच चुके हैं और वहां से उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जो उनकी ट्रोलिंग का कारण बन रही है। राहुल ने जर्मनी पहुंचकर अपनी जो तस्वीर शेयर की उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आपकी दुआएं चाहिए। लेकिन फैंस ने दुआएं तो क्या देनी थी उल्टा अथिया शेट्टी के नाम पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

आईपीएल में हर मैच खेलने वाले केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं और फैंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने राहुल की चोट को दरकिनार करते हुए उनको जमकर ट्रोल किया। एक फैन ने तो उन्हें ट्रोल करते हुए एक बार फिर से अथिया शेट्टी का नाम लिया और लिखा कि चोट तो बहाना है, शेट्टी की बेटी को घुमाना है।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से राहुल पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें