IPL 10 : इनके पास है ओरेंज औऱ पर्पल कैप औऱ इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 10 के 10 मैच पूरे हो गए हैं। इस दौरान इस मशहूर टी-20 लीग मे जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। क्रिस लिन से लेकर एबी डी विलियर्स की तूफानी पारी और गगनचुंबी छक्के। आईपीएल में पहली बार खेल रहे अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज ने भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। आइए देखते हैं 10 मैचों में आंकड़ो के आइने में खिलाड़ियों का प्रदर्शन।
डेविड वॉर्नर के पास ओरेंज कैप
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ओरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है। वॉर्नर अब तक खेले गए तीन मैचों में 139 रन बना चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। मुंबई इंडियंस के नीतीश राणा 129 रन बनाकर दूसरे और केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस 125 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पर्पल कैप पर भुवी का कब्जा
आईपीएल 10 के दस मैच पूरे होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का पर्पल कैप पर कब्जा है। भुवी ने अभी तक खेले गए तीन मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। इस मामले मे दूसरे नंबर पर सनराइजर्स के ही युवा अफगानी स्पिनर राशिद खान है जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के इमरान ताहिर को भी 6 विकेट हासिल हुए हैं।
संजू बने शतकवीर
दिल्ली डेयरडेविल्स के 22 वर्षीय बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 10 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने पुणे के खिलाफ 102 रन की बेहतरीन पारी खेलकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया। यह इस सीजन का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
डी विलियर्स और लिन में टक्कर
आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा छक्के मारनें की रेस में एबी डी विलियर्स और क्रिस लिन एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। डी विलियर्स औऱ लिन दोनों अभी तक इस सीजन में 9 छक्के जड़ चुके हैं। हालांकि डी विलियर्स ने ये कमाल सिर्फ एक ही मुकाबले में किया और लिन ने दो मैच खेले। इस मामले में तीसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने 8 छक्के जड़े हैं।