Asia Cup 2023: पाक के खिलाफ विशाल जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान ने की इनकी जमकर तारीफ

Updated: Mon, Sep 11 2023 23:39 IST
Asia Cup 2023: पाक के खिलाफ विशाल जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान ने की इनकी जमकर तारीफ (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 के रिजर्व डे वाले दिन भारत ने कोहली-राहुल के शतकों और कुलदीप के 5 विकेट की मदद से पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। भारत की ये पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच पूरा करवाने के लिए ग्राउंड्स स्टाफ के लोगों की जमकर तारीफ की है। 

रोहित ने कहा कि, "हम बस कुछ गेम का समय पाने के लिए ग्राउंड में जाना चाहते थे। यह मैदानकर्मियों के महान प्रयास के कारण ही संभव हो सका। मैं जानता हूं कि पूरे मैदान को ढंकना और कवर हटाना कितना कठिन है। पूरी टीम की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।" (बल्लेबाजी पर) शानदार प्रदर्शन, कल से ही। जब हमने शुरुआत की, तो हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ तालमेल बिठाना होगा, दो अनुभवी खिलाड़ियों के बारे में हम जानते थे कि उन्हें अपनी पकड़ बनाने में समय लगेगा और फिर हम आगे बढ़ सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा क, "(बुमराह पर) अच्छा लग रहा है, उन्होंने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया और पिछले 8-10 महीनों में उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैं जानता हूं कि इस तरह की चोट से वापसी करना कितना कठिन है, वह केवल 27 साल का है लेकिन उसके लिए वापसी करना और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उससे पता चलता है कि वह क्या कर रहा है। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखते हुए, सलामी बल्लेबाजों और फिर विराट और केएल के साथ बहुत सारे पॉजिटिव थे। विराट की पारी शानदार रही और फिर केएल, चोट से वापस आने और टॉस से 5 मिनट पहले खेलने के आखिरी मिनट में, हमने उन्हें तैयार होने के लिए कहा। यह खिलाड़ी की मानसिकता को दर्शाता है।"

भारत ने विराट कोहली ( 94 गेंद में 122*) और केएल राहुल (106 गेंद में 111*) की शतकीय पारियों की मदद से 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और स्पिनर शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 332 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे। हारिस रउफ और नसीम शाह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 27(50) रन फखर जमान ने बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें