'अहमदाबाद का शेर, बाकी सब जगह ढेर', WI में फेल हो रहे शुभमन गिल पर बरसे फैंस
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 भी हार गई है और अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल तो वेस्टइंडीज दौरे पर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। पहले टी-20 में तीन रन पर आउट होने के बाद, गिल रविवार (6 अगस्त) को दूसरे टी-20 मैच में भी सात रन बनाकर आउट हो गए।
इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और अब टी-20 सीरीज में भी गिल भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। तीसरे वनडे में उनकी 85 रनों की पारी को छोड़ दें तो वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। दूसरे टी-20 में गिल 77.78 की खराब स्ट्राइक रेट से नौ गेंदों में एक छक्के की मदद से महज सात रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज दौरे पर फॉर्मैट बदले हैं पर उनका फॉर्म वैसे का वैसा ही है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
गिल का खराब फॉर्म देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि शुभमन गिल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अलावा कहीं और रन बनाना नहीं जानते हैं। अहमदाबाद में आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन अहमदाबाद के बाहर वो फिसड्डी साबित हुए हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।