WI के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कई नए चेहरों को मिली जगह

Updated: Wed, Jan 26 2022 22:47 IST
Image Source: Google

आखिरकार जिस पल का भारतीय फैंस को इंतज़ार था वो आ ही गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों में रोहित शर्मा की कप्तान के रूप में वापसी हुई है जबकि कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।

अगर वनडे टीम की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ की जगह बरकरार है जबकि दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी जगह बना ली है। वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज और आवेश खान को भी मौका दिया गया है। आप नीचे वनडे और टी-20 टीम देख सकते हैं।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डी चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाई चहल, कुलदीप यादव , वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें