भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत!

Updated: Mon, Sep 22 2025 20:27 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान जुलाई में उनकी पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था और अभी तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इस कारण वो भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल की पहली घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इस समय पंत बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली घरेलू टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे। भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स और गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होना तय है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ध्रुव इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया था। लखनऊ में खेला गया वो मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन जुरेल की बल्लेबाज़ी की खूब सराहना हुई। इसके अलावा बैकअप विकेटकीपर के रूप में नारायण जगदीशन का नाम भी सामने आ रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन 24 सितंबर को किया जाएगा। चयन समिति की अगुवाई अजीत अगरकर करेंगे। बताया जा रहा है कि शुभमन गिल को इस सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी को लेकर भी अटकलें तेज हैं। पंत की अनुपस्थिति न केवल विकेटकीपिंग के लिहाज से, बल्कि टीम के नेतृत्व में भी एक बड़ा खालीपन छोड़ती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में आराम कर सकते हैं, ऐसे में केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। सीरीज की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट से होगी, जिसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें