ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमन के हाथों में कमान

Updated: Mon, Dec 25 2023 13:57 IST
Image Source: Google

एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को धूल चटाने के बाद अब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम का फोकस व्हाइट बॉल सीरीज में कंगारू टीम को धूल चटाने पर होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद, भारत तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगा, जिसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी। इस  वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। 

इस व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत पहले वनडे से होगी जो गुरुवार, 28 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि पहला टी-20 मैच शुक्रवार, 5 जनवरी को खेला जाएगा। इन दोनों फॉर्मैट्स में भी हरमनप्रीत कौर ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगीं, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा, टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और कई अन्य सितारे शामिल होंगे।

मेजबान टीम पूरे मैच के दौरान एलिसा हीली की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी रही और आठ विकेट से मैच जीतने में सफल रही और उन्हें उम्मीद होगी कि वो वनडे और टी-20 सीरीज में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर सकेंगें। ये भी दिलचस्प बात है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी, जबकि टी-20 सीरीज नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें