भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Asian Games 2023 में जीता Gold Medal, श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (25 सितंबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स वुमेंस टी-20 इंटरनेशनल 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। बता दें कि पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में हिस्सा लिया था। सिल्वर मेडल श्रीलंका और ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने जीता।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और तितास साधु की शानदार गेंदबाजी के आगे पस्त हो गई। साधु ने कप्तान चमारी अट्टापट्टू (12), अनुष्का संजीवनी (1) विषमि गुणरत्ने (0) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका के लिए हसनी परेरा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, इसके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 23 रन और ओशादी रणसिंघे ने 19 रन की पारी खेली। जिसके चलते श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी।
भारत के लिए तितासा साधु ने सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य औऱ दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 16 रन के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मंधाना और रोड्रिग्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की अहम साझेदारी हुई। टॉप स्कोरर रही मंधाना ने 45 गेंदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिग्स 40 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके जड़े। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए।
Also Read: Live Score
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने दो-दो विकेट लिए।