टीम इंडिया को T20 World Cup 2007 जिताने वाले जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास, 15 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Updated: Fri, Feb 03 2023 13:13 IST
टीम इंडिया को T20 World Cup 2007 जिताने वाले जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास, 15 साल पहले खेला था आखिर (Image Source: Google)

भारत के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma Retirement) ने इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोगिंदर ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 2004 में डेब्यू करन वाले जोगिंदर ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 5 विकेट दर्ज हैं। 

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में जोगिंदर ने 77 फर्स्ट क्लास, 80 लिस्ट ए और 63 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 297, 115 और 61 विकेट लिए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में  2804 रन, लिस्ट ए में 1040 रन और टी-20 में 425 रन बनाए हैं।

जोगिंदर आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 16 मैच में 12 विकेट लिए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को मिली जीत में अहम रोल निभाया था। जोगिंदर ने पारीजीत का आखिरी ओवर किया था, जिसमें  जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। लेकिन जोगिंदर ने पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक को आउट कर भारत को 5 रन से मुकाबला जीता दिया था। 

<

बता दें कि जोदिंगर हरियाणा पुलिस में डीएसपी के रूप में कार्यरत हैं।

जोगिंदर ने अपने बयान में कहा “आभार और विनम्रता के साथ आज मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। 2002 से 2017 तका का मेरा सफर मेरे जीवन के सबसे शानदार साल रहे। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें