वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, जर्सी पर लिखा है कुछ ऐसा जानकर आपको गर्व होगा

Updated: Sat, Mar 02 2019 12:09 IST
Twitter

2 मार्च। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम को नई जर्सी मिली है। 1 मार्च को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लांच की है जो सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पहन कर खिताबी मुकाबला करेंगे।

नई जर्सी के लांच के मौके पर सभी भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई इस नई जर्सी पर जब - जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है उसकी तारीख लिखी गई है।

लांच के मौके पर धोनी और कोहली भी मौजूद थे। इतना ही नहीं युवा पृथ्वी शॉ, रहाणे और हरमनप्रीत कौर भी इस मौके पर मौजूद थे।

वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होने वाला है। हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहेगी। भारत ने साल 1983 और 2011 में 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने में सफलता पाई है तो वहीं दूसरी ओर 2007 टी-20 वर्ल्ड कप भी भारत ने जीतकर इतिहाल रचा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें